सितारगंज। विधायक सौरभ बहुगुणा ने वार्ड पांच स्थित शिक्षक कालोनी में नाली निर्माण व मिट्टी पटान के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कालोनीवासियों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए कार्यदायी संस्था को सड़क और कालोनी परिसर के बीच तालमेल के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विधायक सौरभ बहुगुणा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खतीब अहमद, वार्ड सभासद रवि रस्तोगी आदि जेल कैम्प रोड स्थित शिक्षक कालोनी पहुंचे। वहां उन्होंने मिट्टी पटान व नाली निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। शिक्षक कालोनी में करीब 35 साल बाद जलभराव की समस्या का समाधान होने पर शिक्षकों ने विधायक का आभार जताया। सभासद रस्तोगी ने पूर्व में शिक्षक कालोनी परिसर में बरसात के जलभराव की समस्या से विधायक बहुगुणा को अवगत कराया था। उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर बजट आवंटित कराया। बजट आवंटन के बाद कार्यदायी संस्था ने टीचर कालोनी परिसर में कार्य शुरू कर दिया हैं। बहुगुणा ने कार्यदायी संस्था को मानकानुसार कार्य करने का निर्देश दिया हैं।
सितारगंज:—शिक्षक कालोनी में मिट्टी पटान व नाली निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक
RELATED ARTICLES