सितारगंज। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डाक विभाग तथा सीबीएसई ने 75 लाख पोस्टकार्ड लेखन अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे। प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने के लिए छात्र-छात्राओं को ‘आजादी के संघर्ष के भूले बिसरे नायक’ व ‘मेरी दृष्टि में 2047 का भारत’ विषय दिये गये थे। अभियान में कक्षा 4 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि स्कूली शिक्षा और साक्षारता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई व डाक विभाग के संयुक्त समन्वय से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कैम्पेन चलाया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी को आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में जानने का मौका मिल सके। साथ ही साथ बच्चे जो इस देश के भविष्य हैं वह भारत के उत्थान व विकास के लिए अपनी सोच को रख सकें। डाक विभाग द्वारा सभी पोस्टकार्ड को स्पेशल बैग के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। सितारगंज के पोस्ट मास्टर रवि मेहरा ने कहा कि इससे नयी पीढ़ी में पत्राचार करने और पत्र लिखने का अनुभव भी होगा। साथ ही पत्रों की अनोखी दुनिया के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा। विद्यालय के पुनीत गोयल ने बताया कि देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस वार्षिकोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे देश के युवाओं और बुजुर्गों को भारत के लोगों, संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिल सके। उनका कहना था कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) भारत के स्वतंत्रता आंदोलन व स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी है। इस अवसर पर रवि अग्रवाल, मुकेश चन्द्र पन्त, इश्तियाक अहमद, विकास पाण्डे, वीरेंदर सिंह, प्रमोद मलकानी, सुनीता गोयल, रजविंदर कौर, सोनिया मेहरा, भूदेव सिंह, आदि उपस्थित थे।
सितारगंज:—पोस्टकार्ड लेखन अभियान में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिखे अपने विचार
RELATED ARTICLES