सितारगंज। मंडी स्थित तहसील में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों की विभिन्न जांचें की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से लगाये गये शिविर में डायबिटीज, हाइपर टेंशन, ओरल केंसर आदि की जांचें की गई। जांचें सीएचसी की डा.अनीता गड़िया व डा. रवि कम्बोज ने की। हालांकि यह शिविर तहसील व अन्य विभागों के कर्मियों के लिए लगाया गया था लेकिन आम जनता की भी जांचें की गई।
तहसील में लगे स्वास्थ्य शिविर में की गई 70 लोगों की जांचें
RELATED ARTICLES