सितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय में 20% सीटें न बढ़ाये जाने के विरोध में कुमाऊं विवि के कुलपति का पुतला फूंका। परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं छात्र संघ सचिव देवेश कुमार के निर्देश पर इकाई अध्यक्ष अमित बोरा के नेतृत्व में छात्र—छात्राओं ने महाविद्यालय में 20% सीटों की बढ़ोत्तरी न किये जाने का विरोध किया। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति का पुतला फूंका। इकाई अध्यक्ष बोरा ने बताया कि पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए आंदोलन कर रही हैं। साथ ही कहा कि महाविद्यालय सितारगंज में भी 20% सीटों की बढ़ोतरी की जाए। ताकि सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल सके। छात्र नेता पारस भंडारी ने कहा की तत्काल छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। जिससे आगे भी और ज्यादा ताकत के साथ संगठन को मजबूत किया जा सके। और छात्र हितों की लड़ाई को आगे बढ़े। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द से जल्द 20% सीटों की बढ़ोतरी न की गई तो सभी छात्र—छात्राएं राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। पुतला दहन करने वालों में कॉलेज इकाई अध्यक्ष बोरा, विक्रांत तिवारी, हिमांशु मौर्य, मो. जैकी, रजत ढल, साहिब, राहुल, मुशकन आदि उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय में 20% सीटें न बढ़ाये जाने पर कुलपति का पुतला फूंका
RELATED ARTICLES