HomeCrimeअवैध खनन रोकने गये सिपाही से भिड़ा ट्रैक्टर चालक, धक्का—मुक्की, मुकदमा दर्ज

अवैध खनन रोकने गये सिपाही से भिड़ा ट्रैक्टर चालक, धक्का—मुक्की, मुकदमा दर्ज

सितारगंज। क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे पुलिस व प्रशासन की परवाह ही नहीं कर रहे। कैलाश नदी से अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक ने तो सिडकुल चौकी के सिपाही के साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलौज कर दी। इसके बाद सिपाही की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध शराब की रोकथाम के लिये गश्त में तैनात सिपाही कपिल कुमार, पीआरडी जवान चंडी प्रसाद के सात कैलाश नदी की तरफ से गुजर रहे थे। बताया जाता है कि नदी में कमल पुत्र कुलवंत सिंह निवासी साधूनगर ट्रैक्टर ट्रॉली में खनन सामग्री भर रहा था। उन्होंने ट्रैक्टर चालक से खनन भरने की अनुमति दिखाने को कहा। बताते है कि इस पर कमल आगबबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा। इसकी सूचना सिपाही ने सिडकुल चौकी प्रभारी को दी। चौकी इंचार्ज के आदेश पर जब सिपाही कपिल ने खनन के वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक कमल ने सिपाही से धक्का मुक्की कर दी। और जबरन वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी चालक कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: