HomeCrimeपशुधन प्रसार अधिकारी के निवास के ताले तोड़कर एक लाख अधिक की...

पशुधन प्रसार अधिकारी के निवास के ताले तोड़कर एक लाख अधिक की चोरी

सितारगंज। पशु सेवा केन्द्र मैनाझुंडी की पशुधन प्रसार अधिकारी के निवास के ताले तोड़कर चोर एक लाख से अधिक के जेवरात व नगदी चुरा ले गये। प्रभारी ने चौकी में घटना की तहरीर दे दी है। राजकीय पशु सेवा केन्द्र की पशुधन प्रसार अधिकारी सविता सैनी ने सरकड़ा चौकी में दी तहरीर में कहा है कि वह दीपावली के चलते बाहर गई थी। यहां पहुंचने पर उसने देखा कि उसके मुख्यालय के ताले टूटे हैं। भीतर जाकर देखा तो चोर अलमारी के ताले तोड़कर वहां रखे सोने के जेवरात हार, अंगूठी, तीस हजार की नगदी आदि के साथ ही एमआरपी के 14000 रुपये भी चुरा ले गये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: