HomeUttarakhandUdham Singh Nagarगदरपुर में आतिशबाजी के गोदाम में एसओजी का छापा, एक करोड़ के...

गदरपुर में आतिशबाजी के गोदाम में एसओजी का छापा, एक करोड़ के पटाखे पकड़े

रुद्रपुर। एसओजी ने तहसीलदार के साथ मुखबिर की सूचना पर गदरपुर में पटाखों के गोदाम में छापा मारा। जहां करीब एक करोड़ रुपये की आतिशबाजी का भंडारण किया गया था। गोदाम को सील कर दिया गया है। एसओजी ने तहसीलदार गदरपुर देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ राजकुमार पुत्र कर्म चंद निवासी भैंसिया सूरजपुर के पटाखों के गोदाम पर छापामारी की। वहां आबादी क्षेत्र में एक करोड़ रुपए के पटाखों का भंडारण किया गया था। गोदाम स्वामी राजकुमार ने बताया कि उक्त गोदाम अशोक छाबड़ा पुत्र अर्जुन लाल निवासी वार्ड नंबर एक का है। जिन्हें मौके पर बुलाया गया। वह गोदाम में रखे पटाखों के कागजात नहीं दिखा पाये। मौके पर फर्द बनाकर गोदाम को सील कर दिया गया। प्रशासन अवैध रूप से किये गये पटाखों के भंडारण की जांच कर रहा है। इस छापेमारी के बाद आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से आ​तिशबाजी का भंडारण करने वालों में हड़कंप मचा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: