HomeUttarakhandUdham Singh Nagarअतिवृष्टि से फसल व घरों को हुई क्षति के मुआवजे की मांग,...

अतिवृष्टि से फसल व घरों को हुई क्षति के मुआवजे की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सितारगंज। नानकमत्ता के लोगों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुई किसानों की फसलों व क्षतिग्रस्त मकानों का समुचित मुआवजा देने की मांग की हैं।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनीस सिंह राणा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि 18 व 19 अक्टूबर की अतिवृष्टि से विकास खंड सितारगंज की विधानसभा नानकमत्ता के किसानों की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। साथ ही गरीब मजदूरों के घरों में पानी घुसने से घर भी क्षतिग्रस्त हुये। उनमें रखा कीमती सामान व राशन आदि भी नष्ट हो गया। ग्राम देवीपुरा, चैतुआखेड़ा, ज्ञानपुर गौड़ी, ऐंचता, विही, पीपल गोला, टुकड़ी, बिचुआ आदि गांवों के कई लोग बेघर हो गये। ग्राम नगला, ध्यानपुर, बरकीडांडी, पीपलगोला, डोहरा, डोहरी, ओदली, भरौनी, पथरिया फार्म, खैराना, देवकली आदि गांवों में फसल पानी के तेज बहाव में पूर्ण रूप से बहकर नष्ट हो गई। मांग की गई कि इन गांवों में कृषि विभाग व पटवारी से क्षति का आंकलन कराकर धान आदि की फसल का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में सूरज, अमित कुमार, मुखविन्दर सिंह, हृदया शंकर, पुष्पेन्द्र सिंह, रामकेवल, गुरमेल सिंह, संजय कुमार, बसर अली, मनीश कुमार, सुमित कुमार आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: