HomeUttar Pradeshजब खेत में बैठे बाघ को देखकर भौंकने लगा कुत्ता, जानिए फिर...

जब खेत में बैठे बाघ को देखकर भौंकने लगा कुत्ता, जानिए फिर क्या हुआ

न्यूज जंक्शन 24, पीलीभीत।

बाघ को देखकर सबके पसीने छूट जाते हों तो उसके सामने अदने से कुत्ते की क्या मजाल। जिले में एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें बाघ के सामने कुत्ता शेर बन गया। खेत में बैठे बाघ कोदेख वह भौंकने लग गया। कुछ देर बाद बाघ वहां से नौ, दो, ग्यारह हो लिया।

मामला माधोटांडा क्षेत्र का है। यहां बाघ की दस्तक लोगों को कौतूहल के साथ दहशत दे रही है जब-तब बाघ खेतों में दिखाई दे ही जाता है। बीते दिन एक अनोखी घटना सामने आई जो लोगों को चौंका रही हैं। माधोटांडा में गन्ने के खेतों में बाघ दिखाई दिया तो यहां के कुत्तों ने तुरंत भौंकना शुरू कर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया। बाघ के बारे में लोगों को तब पता चला जब कुत्तों ने संकेत दिया। इसके बाद कुत्तों ने बाघ का सामना भी किया। हैरानी इस बात कि रही कि गाय बछडा और अन्य जीवों का शिकार करने वाले बाघ ने भी कुत्ते की दरियादिली को पंसद करते हुए अभयदान देकर उसका जीवन बख्श दिया। यह घटना तस्वीर में कैद हो गई। इसकी लगातार चर्चा क्षेत्र में हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: