नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सितारगंज। नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म में हुये वार्षिकोत्सव में बच्चों ने भारतीय संस्कृति को उकेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिडकुल एसोसियेशन के महामंत्री दुर्गेश मोहन गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन, विशिष्ट अतिथि जगदीश डालमिया और विद्या भारती से आए मंगत राम लोस्टा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने रंगमंच के माध्यम से भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कुमाऊंनी, पंजाबी, बांग्ला गीत एवं नृत्य व धार्मिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। नारी अत्याचार को लेकर एक नाट्य कला के द्वारा युवा पीढ़ी को जगाने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि दुर्गेश मोहन गोयल ने कहा कि बच्चों ने मंच पर सामाजिक सद्भावना और धर्म पर आधारित प्रस्तुति एवं नाट्य कला की सुंदर प्रस्तुति से भारतीय सभ्यता और उत्तराखंड की संस्कृति की छटा को दर्शाया है। विद्यालय परिवार का बच्चों को हर क्षेत्र में निपुण करने का प्रयास सराहनीय हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन ने बच्चों की प्रतिभा की सराहा और भविष्य में जिले स्तर व प्रदेश स्तर तक अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष शीतल सिंघल, व्यवस्थापक महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष विपिन डालमिया, विनय मित्तल, नितिन मित्तल, वंश गोयल, तहसील प्रचारक राहुल, संजय अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, जगन अग्रवाल, शिवशंकर, त्रिलोचन, गिरीश फुलेरा, शरद जायसवाल, ललित, सुधीर मिस्त्री, अमन पाण्डेय, देवदास हालदार, प्रकाश मंडल, आलो मजूमदार, राधा सरकार, पूजा गाइन, खुशबू, प्रिया वैद्य, ममता गोस्वामी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रकाश डिकटिया ने किया।