सितारगंज। पालिकाध्यक्ष पद के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष अनवार अहमद के पुत्र सरफराज अहमद ‘राजू’ ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह शहर की जनता के हित में काम करना चाहते है। यदि वह चुनाव जीते तो लोगों के विकास की तमाम योजनायें अमल में लायेंगे। राजू ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक जाने आलम व परवेज रहे। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि आज उन्होंने शहर के गरीब, मजदूर, सभी जाति धर्म के लोगों की तरफ से नामांकन किया हैं। इसकी उन्हें खुशी है। उनका कहना था कि यदि वह चुनाव जीते तो शहर की जलभराव की समस्या का निदान करेंगे। उनके दिमाग में गरीबों के लिए तमाम योजनायें है। नगर में रैन बसेरे बनाने की योजना है। बिजली संबंधी समस्याओं का निदान किया जायेगा। समूह के माध्यम से गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उनका कहना था कि जनता से अपील है कि वह चुनाव के चलते किसी से संबंध खराब न करें। उन्हें भीड़ की नहीं वोट की जरूरत हैं। उन्हें भारी मतों से जितायें। इस मौके पर इकबाल अहमद अंसारी, शोएब खान, अनीस अहमद, कल्लू भाई, मो.उरूज, सरजिल, ताहिर मलिक आदि मौजूद थे।
सितारगंज:—निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद ‘राजू’ ने दाखिल किया नामांकन
RELATED ARTICLES