शक्तिफार्म। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा फरवरी-मार्च 2025 में बोर्ड परीक्षा आयोजित होने जा रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए शक्तिफार्म के सिंटेक्स इंग्लिश क्लासेज के अध्यापक सुजीत मंडल एमए, अंग्रेजी, बीएड, डीएलएड, एमफिल, पीएचडी है, ने क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को टाइम टेबल बनाकर विषयवार सेट करके तैयारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने के लिए सबसे पहले पिछले 8 से 10 वर्षो के प्रीवियस पेपर को हल करें। परीक्षा का मूल मन्त्र केवल रेगुलर अध्यन व प्रैक्टिस ही है। सभी को प्रतिदिन स्कूल व ट्यूशन के अतिरिक्त सेल्फ स्टडी के लिए 7-8 घंटा देना चाहिए। प्रत्येक विषय के किसी भी प्रश्न में डाउट क्लियर होना चाहिए। परीक्षा से पूर्व सभी विषयों को कम से कम बारी-बारी से 3 से 4 बार रिवीजन करना चाहिए। सोशल मीडिया से दूर रहे। जिन छात्रों ने अब तक तैयारी शुरू नहीं की वे शीघ्र ही शुरू करें। जो छात्र जिस विषय में ज्यादा कमजोर है उन्हें उन विषयों में हद से ज्यादा मेहनत करना चाहिए। परीक्षार्थियों को सभी विषय में उत्तीर्ण होना है इसलिए सिर्फ किसी एक विषय को लेकर पड़े ना रहे।
शक्तिफार्म:—शिक्षक सुजीत सर ने दी बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी की टिप्स
RELATED ARTICLES