HomeHealthतहसील में लगे स्वास्थ्य शिविर में की गई 70 लोगों की जांचें

तहसील में लगे स्वास्थ्य शिविर में की गई 70 लोगों की जांचें

सितारगंज। मंडी स्थित तहसील में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों की विभिन्न जांचें की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से लगाये गये शिविर में डायबिटीज, हाइपर टेंशन, ओरल केंसर आदि की जांचें की गई। जांचें सीएचसी की डा.अनीता गड़िया व डा. रवि कम्बोज ने की। हालांकि यह शिविर तहसील व अन्य विभागों के कर्मियों के लिए लगाया गया था लेकिन आम जनता की भी जांचें की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: