HomeCrimeबिग ब्रेकिंग सितारगंज:—45 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, सरगना समेत तीन...

बिग ब्रेकिंग सितारगंज:—45 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, सरगना समेत तीन फरार

सितारगंज। एसओजी ने महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके ​कब्जे से करीब 45 किलोग्राम गांजा बरामद किया हैं। सरगना समेत तीन तस्कर फरार हैं। पुलिस ने 40 हजार की नगदी व तस्करी में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली है।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व उनकी टीम ने पीलीभीत रोड स्थित सरकड़ा चौकी के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार यूपी14एआर/3959 को रोका गया। वाहन में सवार गुरुप्रसाद महलदार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी चन्दिया हजारा, थाना शेरपुरा, पीलीभीत, हाल किरायेदार संजयनगर खेड़ा, ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, विशाल दास उर्फ भोला पुत्र रविदास निवसी रविन्द्रनगर वार्ड 37, मूल निवासी चंदिया, आशा देवी पत्नी अजय पाल निवासी औझनिया, रम्पुरा पीलीभीत, हाल निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर को ​गिरफ्तार किया। इस दौरान राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामबाबू साहनी, रमेश साहनी पुत्र रामबाबू, मुकेश साहनी पुत्र धोरी निवासीगण भूरारानी, रुद्रपुर फरार होने गये। पकड़े गये आरोपियों की तलाशी में पुलिस ने 83 पैकेटों में 44.559 किलोग्राम गांजा, गांजे की बिक्री से कमाये 40000 रुपये, चार मोबाइल फोन, जामा तलाशी में 5200 रुपये, डायरी व कार बरामद की। पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह हैं। जिसका सरगना राकेश है। जो आरोपी विशाल दास का पार्टनर है। पहले भोला राकेश साहनी के लिए काम करता था। ये लोग पकड़े गये आरोपियों को दस—दस हजार रुपये प्रति चक्कर में गांजा लाने के लिए दमनजोड़ी, उड़ीसा भेजते थे। जहां राकेश का भाई रमेश गांजा एकत्र कर भिजवाता था। इससे पूर्व रुद्रपुर क्षेत्र में आठ जनवरी को बरामद एक कुंतल गांजे के मामले में भी राकेश का नाम आया था। एसओजी प्रभारी भट्ट ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (च) के तहत आरोपी राकेश द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण्सा की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्हें पकड़ने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश, उप निरीक्षक सर्विलांस विकास चौधरी, एसआई जगदीश तिवारी, एसआई प्रमोद कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार, प्रभात चौधरी, भूपेन्द्र रावत, गणेश पाण्डे, राजेन्द्र कश्यप, बलवंत मनराल, मनोज कुमार, पंकज बिनवाल, भूपेन्द्र आर्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: