HomeCrimeउपलब्धि:—सितारगंज में 13.70 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार, आरोपी से 11 हजार...

उपलब्धि:—सितारगंज में 13.70 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार, आरोपी से 11 हजार की नगदी भी मिली

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने उकरौली में तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13.70 ग्राम स्मैक बरामद की है। उसके कब्जे से स्मैक बेचकर अर्जित 11 हजार रुपये, तस्करी में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। स्मैक तस्करी में दो और तस्करों के नाम भी प्रकाश में आये हैं।
पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाये जा रहे ‘नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर’ अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में सिडकुल चौकी पुलिस ने ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास बाइक पर संदिग्ध अवस्था में बैठे व्यक्ति को देखा। उससे पूछताछ करनी चाही तो वह बाइक छोड़कर नदी की ओर भाग गया। शक होने पर उसका पीछा कर स्टोन क्रेशर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, लौसारी बाबा मजार के पास, थाना सितारगंज बताया। इसकी जामा तलाशी में उसके पास से एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 13.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही स्मैक बेचकर रखे 11 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त बरामद स्मैक को कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह व राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासीगण ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता से खरीदकर लाना व सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों वांछित आरोपियों के विषय में यह भी ज्ञात हुआ है कि वे पूर्व में पुलिस के साथ मारपीट कर चुके हैं। जिस संबंध में थाना सितारगंज में मुकदमा दर्ज हैं। तस्कर को पकड़ने वालों में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल नाथ गोस्वामी, सुनील चौहान, शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: