HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशक्तिफार्म:—अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर छात्रों ने लिया संकल्प

शक्तिफार्म:—अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर छात्रों ने लिया संकल्प

शक्तिफार्म। शक्तिफार्म में स्थित सिंटेक्स इंग्लिश क्लासेस में ‘इंटरनेशनल डे फॉर बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी’ दिवस मनाया गया। विश्व जैववैविध्य दिवस या विश्व जैववैविध्य संरक्षण दिवस हर वर्ष 22 मई को मनाए जाने वाला अन्तर्राष्ट्रीय पर्व है। इस अवसर पर संस्था के अध्यापक सुजीत सर, पीएचडी स्कॉलर (अंग्रेजी विशेषज्ञ) ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि जैविक विविधता के लिए 2022 अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय ‘सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण’ है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हाईस्कूल के छात्रों में जय व्यापारी ने बायोलॉजिकल डायवर्सिटी थीम पर एक विशेष चार्ट प्रस्तुत किया। सभी छात्रों ने प्रकृति व वन्य जीव को बचाने की प्रतिज्ञा ली। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज, नगर व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: